Amazon Predict & Win Contest Live, Flipkart Big Billion Days Deals Revealed

भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का सीजन शुरू हो चुका है और इस बार ग्राहकों के लिए Amazon और Flipkart दोनों ही जबरदस्त ऑफर लेकर आए हैं। Amazon Great India Festival 2025 और Flipkart Big Billion Days 2025 की शुरुआत  23 September से हो रही है इसमें क्रेडिट कार्ड धारकों को विशेष छूट और बहुत ही आकर्षक ऑफर मिलने वाले हैं लेकिन खास बात यह है कि सेल शुरू होने से पहले ही यूजर्स को बड़े इनाम जीतने का मौका मिल रहा है।

Amazon Great India Festival कैश वाउचर और जिसकी किस्मत तेज रही उसे आईफोन भी गिफ्ट में मिल सकता है

Amazon ने इस बार ग्राहकों के लिए Predict and Win Contest लॉन्च किया है। यह कॉन्टेस्ट 4 सितंबर से शुरू हो चुका है और 15 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत रोजाना Amazon ऐप पर एक प्रोडक्ट शो किया जाएगा। यूजर्स को उस प्रोडक्ट की कीमत का अंदाज़ा लगाना होगा।

सेल के शुरू होने पर ओरिजिनल प्राइस पता चलेगी यदि आपकी प्राइस उसे प्राइस से मेल खाती है तो आप एक सुनहरा उपहार जी सकते हैं यानी सेल शुरू होने से पहले ही Amazon यूजर्स के लिए एक रोमांचक ऑफर लेकर आया है।

Flipkart Big Billion Days: धमाकेदार डील का खुलासा

Amazon की तरह Flipkart भी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सेल लेकर आ रहा है। Flipkart Big Billion Days 2025 की ऑफिशियल डील्स का खुलासा हो चुका है। कंपनी ने बताया है कि इस बार मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और फैशन कैटेगरी पर अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट मिलने वाले हैं।

Flipkart हर बार की तरह इस बार बेहतरीन ऑफर्स और और एक्सचेंज की डील जिस पर एक्सचेंज पर कुछ ज्यादा छूट मिलेगी इस बार फ्लिपकार्ट में एचडीएफसी और आईसीसी बैंक के साथ अपनी डिस्काउंट डील तय की है जिससे इस बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डरों के लिए अतिरिक्त छूट दी जाएगी भी जिससे डील्स और भी किफायती हो जाएंगी।

कौन देगा ज्यादा फायदा?

दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स इस फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। Amazon जहां सेल से पहले इनाम जीतने का मौका दे रहा है, वहीं Flipkart ने सीधे डिस्काउंट और ऑफर्स का खुलासा कर दिया है।

अगर आप स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स या फैशन शॉपिंग करने का सोच रहे हैं तो 23 सितंबर से शुरू हो रही इन दोनों मेगा सेल का इंतज़ार जरूर करें।