हम बात कर रहे हैं महिंद्रा की नई गाड़ी 3X0 REVX कि जिसमें कोई भी कमी निकालना बहुत ही मुश्किल है एक छोटी फैमिली के लिए यह परफेक्ट कार है क्या यह नया रिवॉल्यूशन है
Mahindra xuv 3xo revx 2025 interior
Why Choose a Mahindra Car for Your Family?
यह कार दिखने में बहुत ही बाउंसी और स्टाइलिश है इंटीरियर की बात करें तो काफी अच्छा इंटीरियर दिया गया है इसमें 10.25 इंचेज की टच स्क्रीन स्टीयरिंग कंट्रोल हाइट एडजेस्टेबल सीट ब्लैक लेदर सीट कप होल्डर
REVX A वेरिएंट में डुएल टोन इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ अलेक्सा ऑनलाइन नेवीगेशन जैसा फीचर दिया गया है

Mahindra xuv 3xo revx 2025 Exterior Design
इस महिंद्रा कार की परफॉर्मेंस वास्तव में प्रभावशाली है।
इस गाड़ी का बाहरी लुक बहुत ही सुंदर है इसकी नई ग्रिल इसे बौंसी बनती है इसका रूफ डुअलटोन में दिया गया है और REVX की बैचिंग देखने को मिलती है
इसमें 16 इंची इसके व्हील एलईडी डीआरएल एलईडी प्रोजेक्ट लैंप रूफ रेल एलईडी टेल लैंप जिसके कारण यह गाड़ी अपने सिगमेंट की सभी गाड़ियों को पीछे छोड़ देती है
महिंद्रा कार में सुरक्षा के बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।

Mahindra xuv 3xo revx 2025 Engine & Performance
यह महिंद्रा कार परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखती है।
एक बात मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसमें पेट्रोल में थ्री सिलेंडर आता है इसके पेट्रोल इंजन में दो वेरिएंट आते हैं
*पहले 1.2 लीटर टर्बो 3 सिलेंडर के साथ जो 114 bhp की पावर जेनरेट करता है और 200nm का टॉर्कजेनरेट करता है
* दूसरा जो 1.2 लीटर 1.2 लीटर इंजन आता है जिसमें 130 bhp की पावर और 230nm टॉर्कजेनरेट होता है
*वही डीजल इंजन में 4 सिलेंडर जो 1.5 लीटर में आता है जो 115 bhp और 300nm जनरेट करता है
सबसे खास बात इसमें 6 गियर बॉक्स में आता है
Mahindra xuv 3xo revx 2025 Safety Features
सेफ्टी के मामले में यह गाड़ी बहुत ही एडवांस है इसके बेश वेरिएंट से ही सिक्स एयरबैग और व्हील हिल हॉल कंट्रोल और पहियों में डिस्क ब्रेक आते हैं जिसके कारती हैवहीं इसके टॉप वैरियंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ऑटो हेडलैंप ,ऑटो वाइपर ,डी फोगेर, रीयर वाइपर जैसे एडवांस फीचर भी आते हैं एनसीएपी रेटिंग अभी उपलब्ध नही है तब भी इसकी बेस सुरक्षा सुविधा स्ट्रांग है
यह महिंद्रा कार परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखती है।

Mahindra xuv 3xo revx 2025 Mileage & Efficiency
कंपनी द्वारा महिंद्रा 3xo revx सीरीज लॉन्च की गई जिसका माइलेज ए आर ए ए द्वारा 19 किलोमीटर पर लीटर बताया गया और ऑटोमेटिक वेरिएंट का माइलेज 20 किलोमीटर बताया परंतु कस्टमर रिव्यु से यह प्रमाणित नहीं हो पाया
Mahindra xuv 3xo revx 2025 Variants & Price
वेरिएंट | कीमत (Ex-Showroom) | ट्रांसमिशन |
---|---|---|
REVX M | 849000 | MANUAL |
REVX M (O) | 944000 | MANUAL |
REVX A AT | 1299000 | AUTOMATIC |
REVX A | 1179000 | AUTOMATIC |
महिंद्रा कार की कीमत प्रतिस्पर्धात्मक है।
Mahindra xuv 3xo revx 2025 Pros & Cons
*pros
आकर्षक बॉडी और नए स्टाइल के फीचर्स की भरमार इस गाड़ी को विशेष बनती है और उसका पावरफुल इंजन और सुरक्षा फीचर्स बेहतर
*cons
अभी तक डीजल का विकल्प नहीं आना और कंपनी द्वारा बताए गए माइलेज से कम माइलेज मिलन बूट स्पेस की जानकारी कुछ विशेष नहीं है
Mahindra xuv 3xo revx 2025 Final Review
यदि आप एक कंपैक्ट SUV चाहते हैं जिसमें शानदार फीचर शो स्टाइलिश हो पावरफुल इंजन हो तो यह उसे सेगमेंट की बहुत अच्छी गाड़ी है बस इसमें डीजल और बूट स्पेस की बहुत समस्याएं हैं इसके बावजूद भी यह इस सिग्मेंट की बेस्ट गाड़ियों में से एक है यह टाटा नेक्सों हुंडई वेन्यू और बहुत सी ऐसी वह को टक्कर दे रही है