मार्केट में तबाही मचाने फिर लॉन्च हुई Maruti Suzuki Swift 2025 मॉडल mileage 30KM/L से ज्यादा

Maruti Suzuki Swift 2025 हमेशा से भारतीय ग्राहकों की सबसे पहली पसंद रही है मारुति ने अपने पावरफुल हैचबैक 🚗 कार Swift 2025 का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है  जो देती है ज्यादा माइलेज किफायती प्राइस और बहुत ही अट्रैक्टिव लुक इस बार मारुति ने स्विफ्ट को एडवांस फीचरों के साथ लांच किया है

मार्च 2025 में Swift ने 17,081 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर इंडियन हैचबैक सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया

Exterior Design – स्पोर्टी और मॉडर्न लुक

Maruti Suzuki Swift 2025 में बहुत नए बदलाव किए गए हैं जिसके कारण यह बहुत ही स्पोर्टी लुक दे रही है नई डिजाइन में दी गई हेक्सागोनल फ्रंट ग्रील, और नए जमाने के DRL इसे एक एक मस्कुलर लुक देते हैं वही साइड प्रोफाइल की बात करें तो स्टाइलिश एलॉय व्हील डुएल टोन ROOf ऑप्शन के साथ इसे बहुत ही बहुत स्टाइलिश लग रही है

Interior & Comfort – प्रीमियम केबिन

 इसके केबिन को प्रीमियम टच के साथ डिजाइन किया गया है डैशबोर्ड पर डुएल टोन प्रीमियम टच के साथ 10 इंच  इंफोटेनमेंट सिस्टम वह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है इस  5 सीटर कार कर में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिया रेजिडेंट और एक अच्छा बूट स्पेस दिया गया हैMaruti Suzuki Swift 2025

Engine, Power & Mileage- दमदार परफॉर्मेंस

मारुति सुजुकी 1.2liter Z सीरीज के तीन सिलेंडर पावरफुल इंजन के साथ आती है नॉर्मल वेरिएंट में 80 BHP की पावर जेनरेट करता है वही हाइब्रिड इंजन में 90 BHP की पावर जेनरेट करता है यह सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध है यह 5 गियर बॉक्स के साथ मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों  ऑप्शन में मौजूद है वही माइलेज की बात करें तो 1 लीटर में 24 किलोमीटर वह सीएनजी में 32 प्लस का बेहतरीन माइलेज का दावा करती है 

Price in India – कितनी है कीमत ?

Variant / TrimTransmission / EngineEx-Showroom Price (₹ Lakh)
LXiManual / Petrol6.49
VXiManual / Petrol7.5
VXi AMTAMT / Petrol7.8
VXi (O)Manual / Petrol7.97
VXi (O) AMTAMT / Petrol8.47
ZXiManual / Petrol8.5
ZXi AMTAMT / Petrol9
ZXi PlusManual / Petrol9.2
ZXi Plus AMTAMT / Petrol9.44
ZXi Plus Dual ToneManual / Petrol9.34
ZXi Plus AMT Dual ToneAMT / Petrol9.64
VXi CNGManual / CNG8.19
VXi (O) CNGManual / CNG8.66
ZXi CNGManual / CNG9.19

Swift ने पिछले 20 सालों में भारतीय सड़कों पर राज किया है — 30 लाख से ज़्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं और यह अपनी श्रेणी में 31% मार्केट शेयर रखती है

Safety Features – ज्यादा सुरक्षित

सुरक्षा के मामले में मारुति सुजुकी काफी एडवांस है इसमें 6 एयरबैग, हिल हॉल कंट्रोल, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक इस्टैबलिश्ड कंट्रोल वह 360 डिग्री कैमरा कैमरा दिया गया है और इसका बॉडी स्ट्रक्चर पहले से बहुत ज्यादा मजबूत है

Competition – किनसे होगी टक्कर ?

मारुति स्विफ्ट 2025 कि सीधी सीधी कड़ी टक्कर हुंडई हुंडई की i20, टाटा की अल्काजार ,हुंडई की i10, टोयोटा की ग्लैंजा ,टाटा की टियागो, से है

मारुति स्विफ्ट आज भी अपने माइलेज और प्राइस की वजह से भारतीय दिलों पर राज करती है?

Pros & Cons

Pros (फायदे)

मारुति सुजुकी का स्कूटी लुक वी सीएनजी वेरिएंट का 32 प्लस का माइलेज एडवांस्ड फीचर्स किफायती प्राइस इसके शोरूम ऑल ओवर इंडिया में फैले हुए हैं जिससे सर्विस की कोई दिक्कत नहीं आती

Cons (कमियां)

यह बहुत छोटी होने के कारण बैक सीट में स्पेस थोड़ा काम है और जो सभी पिक्चरों से लैस हायर वेरिएंट है वह महंगा है 

Conclusion

मारुति मारुति ने हमेशा अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अपने डिजाइन को बदला है मारुति सुजुकी भी उसी का एक कदम है जो बहुत एडवांस फीचर्स और मस्कुलर लुक के साथ परफेक्ट माइलेज इसको एक परफेक्ट हैचबैक बनता है अगर आप एक ऐसी CAR चाहते हैं सस्ती भी हो और माइलेज भी बेहतरीन दे और एक अच्छी कंपनी का भरोसा भी देती हो तो आप मारुति सुजुकी को चुन सकते हैं